नई दिल्ली। आम आदमी के लिए राहत भरी बात है। पेट्रोल और डीजल के दाम फिर घट गए हैं। शुक्रवार को तेल कंपनियों ने पेट्रोल 2.43 रुपये और डीजल 3.60 रुपये प्रति लीटर सस्ता करने की घोषणा की। ये कीमतें शुक्रवार आधी रात से लागू हो जाएंगी। इस महीने दामों में यह तीसरी कटौती है।
इस कटौती के बाद दिल्ली में शनिवार से पेट्रोल 64.47 रुपये प्रति लीटर में मिलेगा, जो अभी 66.60 रुपये प्रति लीटर है। वहीं डीजल 49.72 रुपये प्रति लीटर के बजाय 46.12 रुपये प्रति लीटर के दाम में मिलेगा।
इंटरनैशनल रेटिंग और रिसर्च फर्म क्रिसिल के अनुसार आने वाले समय में भारत में डीजल और पेट्रोल के दाम में और कटौती हो सकती है। यह कुल 6 रुपये तक हो सकती है।