जबलपुर। पुलिस ने पूर्व मंत्री हरेन्द्रजीत सिंह समेत 25 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। बब्बू ने 20 अगस्त को आटो चालकों के समर्थन में जबलपुर-नागपुर हाईवे पर चक्काजाम किया था। ऑटो चालको की मांग थी कि उनके खिलाफ चलाई जा रही पुलिस की मुहीम को बंद किया जाए। करीब 1 घंटे चले चक्काजाम की वजह से राहगीरों को मुसीबत का सामना करना पड़ा था। मामले में पुलिस ने पूर्व मंत्री हरेन्द्रजीत सिंह समेत 25 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।