रीवा में यूपी से आई प्याज: 25 रुपए किलो

Bhopal Samachar
भोपाल। इंदौर एवं भोपाल के जमाखोरों के लिए बुरी खबर है। कर्नाटक एवं यूपी से आ रही प्याज ने बाजार में दाम घटा दिए हैं। कर्नाटक की प्याज जबलपुर बाजार में 40 रुपए किलो के दाम पर बिक रही है जबकि बनारस एवं इलाहाबाद से आई प्याज रीवा में 25 रुपए किलो मिल रही है। 

जबलपुर में अभी तक प्याज के थोक भाव 45 से 60 रुपये प्रति किलो थे जो आज घटकर 40 से 50 रुपये हो गई है। थोक भाव गिरने का असर खुदरा बाजार में भी आएगा, जिससे लोगों को राहत मिलेगी।

प्याज के थोक व्यापारी मुहम्मद सफी ने बताया कि शुक्रवार को मंडी में प्याज की अच्छी आवक हुई। पिछले कई दिनों से माल कम आ रहा था, जिससे भाव आसमान छू रहे थे। तीन बड़े ट्रक से प्याज आई है। इसके अलावा कर्नाटक से भी मंडी में नई प्याज की आवक होने से भाव गिरे हैं।

रीवा में 25 से 28 रुपये किलो बिक रही प्याज
रीवा मंडी में बनारस और इलाहाबाद से प्याज की आवक होने से शुक्रवार को प्याज के दाम गिरकर 25 से 28 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई है। पहले यह 56 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई थी।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!