भोपाल। व्हीआईपी रोड पर 2 टुकड़ों में बिखरी एक पल्सर बाइक मिली है परंतु इस भयंकर दुर्घटना का शिकार गायब हो गया। जब तक पुलिस पहुंची, वहां केवल बाइक पड़ी थी। बताया जा रहा है कि लाल रंग की पल्सर करबला की तरफ से डॉ. शंकर दयाल चौराहा की ओर आ रही थी।
हादसा कैसे हुआ, यह पता नहीं चला, पर बाइक की हालत देखकर लोगों की भीड़ जमा हो गई। कुछ दूरी पर लोगों ने एक घायल को बैठे देखा। उसके हाथ-पैर पर चोटें थीं। इससे पहले की पुलिस वहां पहुंचती वह जा चुका था। पुलिस ने बाइक जब्त कर हमीदिया अस्पताल से संपर्क किया, लेकिन वहां भी देर रात तक कोई घायल नहीं पहुंचा था।
कोहेफिजा टीआई का कहना है कि बाइक का नंबर एमपी-04 वायएम 0857 है, जो बैरागढ़ कलां निवासी किसी अमित सिंह पिता हेमराज सिंह के नाम पर है। अस्पताल से सूचना मिलने के बाद ही घायल का पता लग पाएगा।