अतिथि शिक्षकों को दें वर्ग 3 में सीधी नियुक्ति

कुमार कवरेती। अतिथि शिक्षकों को दें संविदा वर्ग तीन में सीधी नियुक्ति किन्तु वर्ग एक व दो की व्यापमं के माध्यम से परीक्षा का आयोजन कराया जाये इसमें भी बोनस का अंक प्रावधान न हो। इससे अतिथियों की वर्ग तीन में सीधी भर्ती हो जायेगी और वर्ग एक और दो की व्यापमं परीक्षा से उचित उम्मीदवार की भर्ती भी हो सकेगी और अतिथि षिक्षकों का आक्रोेश भी कम हो जायेगा और उचित और न्याय प्रणाली के तहत नये डिग्रीधारकों और अन्य योग्य अभ्यर्थियोे का चयन भी।

शिक्षाविदोें को इस महत्वपूर्ण संविदा शाला शिक्षक भर्ती में आवश्यक सुझाव सरकार को देने चाहिए। अतिथि शिक्षकों के हितों को ध्यान में रखते हुए वर्ग तीन में इनकी नियमित नियुक्ति तो सही है किन्तु वर्ग एक और दो की नियुक्ति में अतिथि शिक्षकों को बोनस की पा़त्रता बिलकुल भी न्यायसंगत नहीं। वैसे तो किसी भी चयन प्रक्रिया में बिना किसी परीक्षा के चयन कुछ अलग नीति है और साथ में बोनस अंक तो भेदभाव है। खैर बात समानता कि है अतरू अतिथि शिक्षकों को वर्ग तीन मेे बिना किसी परीक्षा के सीधी नियुक्ति देना उचित है और वर्ग एक और दो की परीक्षा बिना बोनस अंक के लेना न्यायसंगत हो सकता है और पारदर्शितापूर्ण भी।
  • कुमार कवरेती ग्राम कुरदेही मंडला

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!