कानपुर। घाटमपुर एरिया के बौहार गांव में वायरल इन्फेक्शन से 48 घंटों में 4 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 500 से ज्यादा लोग बीमार हैं। बीमारों को कानपुर के अलग-अलग सरकारी हॉस्पिटलों में एडमिट कराया गया है। एक गांव में इतनी भारी तादाद में लोगों की बीमारी की खबर सुन डीएम रोशन जैकब भी पहुंचीं। सीएमओ आरपी यादव के मुताबिक यहां डेंगू या मलेरिया का कोई लक्षण नहीं है।
घाटमपुर तहसील के बौहार गांव को लोहिया गांव का दर्जा दिया गया है। बरसात में गांव में जबर्दस्त गंदगी पसरी है। बीते 2 दिनों में अचानक यह लोगों को तेज फीवर के बाद उल्टी, दस्त, शरीर अकड़ने और सिरदर्द की समस्या हुई। देखते ही देखते गांव के करीब आधे लोग बीमार हो गए। इनमें शिवबाबू (32), गोविंद (55), शैलेंद्र दिवाकर (20) और हशमत अली (70) की मौत हो गई।