ग्वालियर। नि:शक्तों में भी प्रतिभा की कमी नहीं है। जरूरत है उन्हें अपनी प्रतिभा के प्रदर्शन का मौका देने की। इसके लिए हर संभव पहल की जाएगी। केंद्र सरकार ग्वालियर में नि:शक्तों के लिए 500 सीटों का हॉस्टल खोलेगी।
यह घोषणा केंद्रीय सामाजिक न्याय मंत्री थावरचंद गहलोत ने रविवार को ग्वालियर व्यापार मेला परिसर में आयोजित विकलांग जन उपकरण वितरण समारोह में की। समारोह में 2,994 नि:शक्तों को तीन करोड़ रुपए के सहायता उपकरण वितरित किए गए। कार्यक्रम की अध्यक्षता केंद्रीय खनन एवं इस्पात मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने की। श्री गहलोत ने कहा कि 500 सीटों वाले हॉस्टल की स्थापना राज्य सरकार के प्रस्ताव पर की जाएगी। इसके साथ ही देश में खोले जाने वाले पांच स्पोेटर्स सेंटरों में से एक मध्यप्रदेश में खोला जाएगा। उन्होंने नि:शक्तों की सहायता के लिए कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्को) के विस्तार के लिए 286 करोड़ की राशि मंजूर करने की बात भी कही।