इंदौर। इंदौर में महत्वाकांक्षी डायमंड पार्क प्रोजेक्ट को कैबिनेट ने मंजूरी दे दी। दस साल से यह प्रोजेक्ट अटका था। पार्क के बनने करीब 50 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा। पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) मोड पर बनने वाले इस प्रोजेक्ट के लिए 254 एकड़ भूमि आरक्षित की गई है, जिसमें से 104 हैक्टेयर क्षेत्र में जेम्स एंड ज्वैलरी और डायमंड की कटिंग-पॉलिशिंग के साथ पूरी प्रोसेसिंग यूनिट स्थापित होंगी।
उद्योग विभाग का कहना है कि देश में अपनी तरह का यह पहला डायमंड पार्क होगा, जिसमें फाइव स्टार होटल और अन्य तमाम सुविधाओं के साथ हैलीपेड भी होगा। दुबई, मुंबई या अन्य देशों से आने वाले व्यापारी सीधे इंदौर एयरपोर्ट पर उतरेंगे और वहां से हैलीकॉप्टर के जरिए डायमंड पार्क पहुंचेंगे।
मुंबई के झावेरी और सूरत से अच्छा होगा
इस समय डायमंड की कटिंग और पॉलिशिंग का कामकाज करने वाले ज्यादातर कारोबारी मुंबई के झावेरी में या सूरत में काम कर रहे हैं। इंदौर में पार्क डवलप होने के बाद वे इस तरफ रुख करेंगे।