भोपाल। मप्र सरकार के वित्त विभाग द्वारा फाईव डे वीक करने के लिए आज गुरूवार को बुलाई गई कर्मचारी संघों की बैठक में दिये गये। प्रस्ताव कि सुबह बीस मिनिट पहले और शाम को बीस मिनिट बाद तक कार्यालय का समय बढ़ाने पर फाईव डे वीक कर दिया जाए, पर प्रदेश के संविदा कर्मचारी अधिकारी सहमत हैं और मप्र संविदा कर्मचारी अधिकारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष रमेश राठौर ने सरकार के इस कदम को सरहनीय कदम बताया है।
इससे सरकार को भी फायदा है और कर्मचारियों को भी दो दिन का आराम मिलेगा। सरकार यदि इस प्रस्ताव को लागू करती है, तो अब कार्यालय का समय सुबह दस बज कर दस मिनिट पर कार्यालय आना पढ़ेगा और शाम को पांच बजकर पचास मिनिट पर कार्यालय बंद होगा।