62 साल के ससुर ने 24 साल की बहू को लिखा लवलैटर

इंदौर। यहां दहेज प्रताड़ना का अजीब केस दर्ज हुआ है। 62 साल के ससुर ने 24 साल की बहू के साथ अश्लील हरकतें शुरू कर दीं। आते-जाते टक्कर मारने लगा। पानी के बहाने अश्लील बातें करता। इतना ही नहीं उसने बहू के नाम लवलैटर भी लिख डाला। पति को बताया तो वो भी चुप कराने लगा।

आरोपी इंदौर के प्रतिष्ठित किराना व ब्याज कारोबारी है। पुलिस के मुताबिक मनावर (धार) निवासी 24 वर्षीय युवती की शिकायत पर पति मुकेश मंडौरा, सास भारती उर्फ बबली व ससुर सुमनलाल निवासी गौतमपुरा के खिलाफ धारा 489 व 354 के तहत केस दर्ज किया है।

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि मेरी 18 जनवरी 2014 को शादी हुई थी। पिता ने 1 लाख 21 हजार रुपए दहेज में दिए थे। आरोपी शादी के एक दिन बाद ही मुझे परेशान करने लगे और दहेज की मांग की। सास ने कहा मेरी चार बेटियां हैं। उनकी शादी में तुमसे ज्यादा दहेज दिया है। तुम्हारे पिता ने कुछ भी नहीं दिया।

अकेले में हाथ पकड़ा, द्विअर्थी बातें कीं, लव लेटर लिखा
पीड़िता के मुताबिक पति का किराना व ब्याज का कारोबार है। वह शॉप पर चले जाते थे। 62 वर्षीय ससुर मजबूरी का फायदा उठाकर मेरे साथ अश्लील हरकतें करते थे। आते-जाते टक्कर मार देते थे। पानी के बहाने अश्लील हरकतें करते थे। उन्होंने मुझे लव लेटर भी लिखकर दिया था। मैंने पति को घटना बताई तो इमोशनल ब्लैकमेल किया। उन्होंने कहा पिता बुजुर्ग हैं। टेंशन से उनकी तबियत खराब हो सकती है।

मैं उनकी बातों में आ गई, लेकिन हरकतें कम नहीं हुईं। परेशान होकर मई 2014 में मायके आ गई। परिजनों को पूरी घटना के बारे में बताया। 6 जून को पति व सास-ससुर घर आए और माफी मांगी। परिजनों से चर्चा कर ससुराल ले आए। कुछ दिनों ठीक रखा फिर प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। पुलिस के मुताबिक आरोपियों पर केस दर्ज कर जांच गौतमपुरा पुलिस को सौंप दी है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!