परीक्षा के 7वें दिन आ जाएंगे 10th-12th के रिजल्ट

भोपाल। मप्र माध्यमिक शिक्षा मंडल हाईस्कूल और हायर सेकंडरी का रिजल्ट परीक्षा के हफ्तेभर बाद ही देने की तैयारी कर रहा है। ऐसा मूल्यांकन केंद्रों से ऑनलाइन अंक मंगाने से संभव होगा। नई व्यवस्था इसी सत्र से लागू की जा रही है। मंडल ने मूल्यांकन केंद्रों पर डाटा फीड करने डाटा इंट्री ऑपरेटर रखने का भी निर्णय ले लिया है।

मंडल की हाईस्कूल परीक्षा मार्च में शुरू होकर इसी माह में खत्म हो जाती है, जबकि हायर सेकंडरी परीक्षा अप्रैल के पहले हफ्ते तक चलती है। इसके बाद मूल्यांकन शुरू होता है। जिसमें 20 से 25 दिन लगते हैं। फिर अंकों का सत्यापन करने में 15 दिन लगते हैं। तब कहीं मंडल 15 मई तक रिजल्ट घोषित करने की स्थिति में आता है। इतने पर भी अंकों के सत्यापन में देरी हो तो रिजल्ट जारी होने में 10 से 12 दिन और बढ़ जाते हैं। इसे देखते हुए मंडल ने मार्च-2015 में आयोजित परीक्षा में ऑनलाइन अंक मंगाने का प्रयोग किया था।

मंडल ने रायसेन से ऑनलाइन अंक मंगाए थे। सूत्र बताते हैं कि इस व्यवस्था के चलते जिले से सभी विषय के अंक उसी दिन मुख्यालय पहुंच गए थे। जिस दिन मूल्यांकन खत्म हुआ। प्रयोग सफल होने के बाद मंडल ने मार्च 2016 में होने वाली दोनों परीक्षाओं के अंक ऑनलाइन मंगाने का प्रस्ताव कार्यपालिका समिति के सामने रखा था। समिति ने इस पर अपनी मोहर लगा दी है। साथ ही कलेक्टर दर पर हर मूल्यांकन केंद्र में परीक्षा के दौरान एक डाटा इंट्री ऑपरेटर रखने का निर्णय भी लिया है। इस संबंध में जल्द ही आदेश जारी हो रहे हैं।

नई व्यवस्था से बड़ा फायदा
नई व्यवस्था से एक फायदा तो रिजल्ट जल्दी आएगा। जबकि दूसरा फायदा उससे भी बड़ा है। मंडल को शिकायतें मिलती रही हैं कि मूल्यांकन के बाद 8 से 10 दिन तक मूल्यांकन केंद्रों पर ही अंक पत्रक रहने से गड़बड़ियां होती हैं। कुछ मूल्यांकनकर्ता अपनों को लाभ पहुंचाने के लिए पत्रक में आखिरी दिन अंक चढ़ाते हैं। इस बीच अंक बदले भी जाते हैं। नई व्यवस्था में किसी को भी ऐसा करने का मौका नहीं मिलेगा।

वर्तमान व्यवस्था
वर्तमान में मूल्यांकन शुरू होने के 10 दिन बाद से अंक आने शुरू होते हैं। 10 दिन में जितनी कॉपियां चैक होती हैं, मूल्यांकन केंद्र का एक कर्मचारी उन कॉपियों के अंक लेकर मंडल मुख्यालय आता है और अंकों को संभागवार जमा किया जाता है। यहां अंकों का परीक्षण होता है। परीक्षण में सत्यता प्रमाणित होने के बाद अंकों का एक पत्रक प्रिंटिंग प्रेस को भेजा जाता है। सभी प्रश्न पत्रों के अंक मिलने के बाद प्रिंटिंग फर्म्स रिजल्ट तैयार करके मंडल को भेजती है, जो परीक्षण के बाद जारी होता है।

नई व्यवस्था
नई व्यवस्था में मूल्यांकन शुरू होने के दिन से ही मंडल मुख्यालय को अंक मिलना शुरू हो जाएंगे। जितनी कॉपियां रोज चैक होंगी। डाटा इंट्री ऑपरेटर उनके अंक पत्रक स्केन करेंगे और इंटरनेट से मंडल को भेज देंगे। यहां पत्रक ऑनलाइन चैक किए जाएंगे और प्रिंटिंग फर्म्स को आगे बढ़ा दिए जाएंगे। ऐसे में मूल्यांकन खत्म होने के दूसरे दिन प्रिंटिंग फर्म्स रिजल्ट देने की स्थिति में रहेगी और हफ्तेभर में रिजल्ट घोषित हो जाएगा।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!