भोपाल। शासन ने राजधानी के 7 थाना प्रभारियों में फेरबदल किया है। सूची इस प्रकार है।
- पंकज द्विवेदी को शाहजहांनाबाद से खजूरी सड़क,
- पुरेन्द्र सिंह टीलीजमालपुरा से रातीबढ़,
- ब्रजेश भार्गव एम.पी. नगर से टीलाजमालपुरा,
- मनोज पटवा खजूरी सड़क से चूना भट्टी,
- राजकुमार सर्ऱाफ को चूना भट्टी से एमपी नगर,
- मनीष क्राइम ब्रांच से पिपलानी
- सलिल शर्मा पुलिस कंट्रोल रूम से शाहजहांनाबाद