8वीं तक के बच्चों को पास करने की अनिवार्यता खत्म होगी

इंदौर। केंद्रीय मानव संसाधन और विकास राज्‍यमंत्री रामशंकर कठेरिया ने इंदौर में कहा कि 8वीं तक सभी बच्‍चों को पास करने के नियम खत्‍म होगा। मंत्रालय जल्‍द ही अपनी नीति में बदलाव करेगा। राज्‍यमंत्री ने कहा कि देश में शिक्षा का स्‍तर गिरता जा रहा है।

श्री कठेरिया ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा की हालत काफी खराब है।यहां बुनियादी सुविधाओं और साधनों पर ध्‍यान देना होगा। उन्‍होंने कहा कि जब तक आधारभूत और रूरल एरिया में शिक्षा की हालत नहीं सुधरेगी तब तक स्‍तर में भी सुधार नहीं हाेगा।

उन्‍होंने कहा कि आयुष्‍मान अभियान चलाकर बच्‍चों को शिक्षा के प्रति प्रोत्‍साहित किया जाएगा। मदरसों के बारे में पूछे गए सवाल पर राज्‍यमंत्री का जवाब था कि महाराष्‍ट्र में इस बारे में सही कहा गया है। इसमें गलत क्‍या है। मदरसों को गणित और विज्ञान की शिक्षा भी देनी चाहिये। यदि ऐसा नहीं हुआ तो इनसे डॉक्‍टर कलाम जैसे लोग नहीं निकलेंगे।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });