लाड़कुई। मप्र शासन द्वारा चलाये जा रहे मिड डे मील में बच्चो के भोजन में अनेको अनिमिताये पाई जा रही। 250 ग्राम बेसन 2 लीटर मही ओर 1लीटर पानी में 80 बच्चों के लिये कढी बनाई जा रही है।
ग्राम हबीबनगर प्राथमीक षाला में सरपंच व उप सरपंच द्वारा औचक निरिक्षण किया गया तो देखा कि अध्यापक रामभरोस सेन करीब 11:10 बजे स्कूल में पहुॅचे स्कूल जब कि प्रशासनीक समय अनुसार 10:30 बजें खुल जाना चाहीये। इस दौरान स्कूल में मध्यान भोजन संचालित करने बाली महिला द्वारा स्कूल खोला जा रहा है ओर बच्चे जो समय पर स्कूल आ गये रास्ते पर खेलते नजर आये।