रीवा। बिजली कंपनी के डिवीजन ऑफिस द्वारा गल्ला मण्डी स्थित पॉवर हाउस कार्यालय परिसर में सोमवार को अनुकंपा नियुक्ति कैम्प आयोजित किया गया। जिसमें 15 नवम्बर 2000 से 10 अप्रैल वर्ष 2012 के बीच ड्यूटी के दौरान हुई घटना के शिकार कर्मचारियों के नॉमनी को अनुकंपा नियुक्ति दिए जाने के लिए उनका आवेदन लिया गया। एक दिन के इस कैम्प में 81 आवेदन प्राप्त हुए हैं।
कैम्प के दौरान कई आवेदक आक्रोशित नजर आए। उनका आरोप था कि उन्हें अनुकंपा नियुक्ति का लाभ नहीं दिया जा रहा है। उनका आवेदन यह कहकर वापस किया जा रहा कि बीमारी के चलते व अन्य कारणों से मृत हुए कर्मचारियों का आवेदन फार्म नहीं लिया जाएगा। उनका कहना था कि लम्बी दूरी तय करके अनुकंपा नियुक्ति के लिए वे कैम्प में पहुंचे हैं। लम्बे समय से नौकरी पाने के लिए भटक रहे हैं और एक बार फिर कैम्प में उन्हें बाहर कर दिया गया।