भोपाल। मप्र का प्रख्यात चिरायु मेडिकल कॉलेज का प्रबंधन अपने स्टूडेंट्स की आखों में सीधे धूल झोंक रहा है। MBBS प्रथम के छात्रों से प्रति छात्र 8500 रुपए अतिरिक्त वसूले जा रहे हैं एवं पूछने पर कोई जवाब नहीं दिया जा रहा।
पढ़िए एक पीड़ित छात्र का यह ईमेल
Exam fee 1st year mbbs of madical university Jabalpur is 5350, but chirayu medical college demand extra 10000 per students students jo aipmt se ate hai be bechare college fee 3.75 lack bharne me paresan ho jate hai uper se ye extra fee bhi lete hai enrollment ke nam se bhi college walo ne 10000 extra liye the bechare students kbb tkk de inhe fee...loot macha rakhi hai college walo ne....please sir help us hmm longo ne college fee ke liye bhi loan banwa rakha hai uper se extra paise mangte hai ye college wale .......
इस संदर्भ में हमने चिरायु कॉलेज प्रबंधन का पक्ष जानने के लिए दिनांक 29 जुलाई 2015 को एक ईमेल किया था परंतु कॉलेज प्रबंधन की ओर से ना तो स्टूडेंट्स को कोई जवाब दिया गया और ना ही ईमेल का कोई रिप्लाई मिला। अत: स्पष्ट है कि चिरायु कॉलेज मनमानी कर रहा है और इस विषय में कोई जवाब देने की स्थिति में नहीं है। अब प्रश्न यह उठता है कि क्या मप्र शासन के वरिष्ठ अधिकारी एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग सहित जबलपुर यूनिवर्सिटी के जिम्मेदार अधिकारी चिरायु की इस मनमानी को रोकने के लिए कोई कदम उठाएंगे।