भोपाल। श्री पशुपतिनाथ नेपाली समाज गोविन्दपुरा के अध्यक्ष श्री लिलामणी पाण्डेय ने बताया कि भोपाल में इस वर्ष सावन मास के अवसर पर अनंतकोटी ब्रहमाण्ड नायक भगवान श्री पशुपतिनाथ जी की असीम अनुकंपा से विशाल कावंड यात्रा का आयोजन किया जा रहा है।
यह कावड यात्रा होशंगाबाद नर्मदा नदी से 8 अगस्त प्रातः 4 बजे प्रारंभ होकर 9 अगस्त को दोपहर 1 बजे हबीबगंज नाके के पास गणेश मंदिर पहुंचकर विशाल यात्रा के रूप में 7 नंबर बस स्टाप, बोर्ड आफिस चौराहा, चेतक ब्रिज, गौतम नगर होे हुए शाम 5 बजे श्री पशुपतिनाथ मंदिर प्रागंण गोविन्दपुरा पहुंचेगी। 10 अगस्त को प्रातः 8 बजे कांवड जल से भगवान भोलेनाथ जी का अभिषेक एवं दुग्धाविषेक किया जायेगा।