भोपाल। हबीबगंज से बीना के बीच बिछाई जा रही तीसरी रेल लाइन में बरेठ और मंडीबामोरा के बीच नॉन इंटरलॉकिंग (एनआई) का काम 18 अगस्त से किया जाएगा इसके चलते 18 से 26 अगस्त तक के लिए बीना से भोपाल के बीच कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। इससे भोपाल अप-डाउन करने वाले यात्रियों की परेशानी बढ़ जाएगी। विदिशा, गंजबासौदा, बीना से रोजाना करीब 35 हजार यात्री भोपाल आते-जाते हैं।
भोपाल रेल मंडल ने 18 अगस्त से इंरलॉकिंग का काम शुरू करने के लिए जोन मुख्यालय जबलपुर को प्रस्ताव भेजा था, जिसे पिछले हफ्ते मंजूरी मिल गई है। मंडल को इस बार रेलवे बोर्ड से मंजूरी लेना पड़ी है। इसकी वजह पिछले दो महीने से रेल ट्रैफिक अस्त-व्यस्त होना है। 17 जून को इटारसी आरआरआई कंट्रोल रूम में आग से 22 जुलाई तक रेल ट्रैफिक बंद रहा। इसके बाद 4 अगस्त को हरदा में दो ट्रेनें दुर्घटनाग्रस्त हो गईं, जिससे अभी तक ट्रैफिक अस्त-व्यस्त है। लिहाजा मंडल अब बोर्ड के मंजूरी के बिना ट्रेनें बंद करने के पक्ष में नहीं था।
बीना-भोपाल के बीच ये ट्रेनें रद्द रहेंगी
ग्वालियर-भोपाल-ग्वालियर इंटरसिटी
भोपाल-इटारसी-भोपाल विंध्याचल एक्सप्रेस
झांसी-इटारसी-झांसी पैसेंजर
भोपाल-जोधपुर-भोपाल पैसेंजर
भोपाल-बीना-भोपाल मेमू (गंजबासौदा से बीना के बीच रद्द)
ये होंगे विकल्प
ट्रेन नंबर 22161 भोपाल-दमोह राज्यरानी एक्सप्रेस जोधपुर पैसेंजर के सभी स्टापेज पर रुकेगी।
ट्रेन नंबर 22162 दमोह-भोपाल राज्यरानी एक्सप्रेस बीना-भोपाल के बीच पैसेंजर ट्रेन के रूप में चलेगी।