पटना। बिहार के 90 हजार पुलिसकर्मी अपनी मांगों के समर्थन में 26 अगस्त की मध्य रात्रि से 30 अगस्त की मध्य रात्रि तक सामूहिक अवकाश पर रहेंगे।
बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष निर्मल कुमार सिंह और महामंत्री नरेन्द्र कुमार धीरज ने शुक्रवार को पटना में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि राज्य सरकार और पुलिस मुख्यालय की उदासीनता एवं उपेक्षापूर्ण नीति के कारण एसोसिएशन को बाध्य होकर यह निर्णय लेना पड़ा है।
इस मौके पर मौजूद बिहार पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष मृत्युंजय सिंह ने कहा कि मेंस एसोसिएशन की मांग पूरी तरह से उचित है और उनका संघ भी इस निर्णय का समर्थन करता है। पुलिस मेंस एसोसियेशन के अध्यक्ष एवं महामंत्री ने कहा कि सामूहिक अवकाश पर जाने से पूर्व 17 अगस्त को धरना का आयोजन किया गया है।