कामवाली बाई का न्यूनतम वेतन 9000 रुपए

भोपाल। आने वाले दिनों कामवाली बाई, ड्रायवर या घरेलू नौकर का न्यूनतम वेतन 9000 रुपए होगा। यदि आप इससे कम वेतन पर इन्हे नियुक्त करेंगे तो गैरकानूनी होगा और आपके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। मोदी सरकार यह नया कानून बनाने जा रही है। इस नई नीति के अनुसार कामवाली बाई को घरेलू सेविका कहा जाएगा। उसे 15 दिन का पेड अवकाश, मातृत्व अवकाश और अन्य सामाजिक सुरक्षाएं देनी होंगी।

घरेलू सहायक-सहायिकाओं के हितों के संरक्षण के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार एक राष्ट्रीय नीति तैयार कर रही है जिसमें ये सब बातें शामिल होंगी। इसके अलावा उन्हें सामाजिक सुरक्षा कवर मिलेगा। साथ ही यौन शोषण और बंधुआ मजदूरी से बचाव के लिए भी प्रावधान होंगे।

ऐसे कामगारों को शिक्षा पाने का अधिकार होगा। उन्हें सुरक्षित कार्य माहौल उपलब्ध कराया जाएगा और एक शिकायत निपटान प्रणाली होगी। इसमें नियोक्ता द्वारा घरेलू कामगारों की सामाजिक सुरक्षा के लिए अनिवार्य योगदान का भी प्रावधान है।

ऐसे कामगारों को समूह बनाने और सामूहिक मोलभाव के लिए एक-दूसरे से संपर्क करने का अधिकार होगा। श्रम कल्याण महानिदेशक (डीजीएलडब्ल्यू) ने इस बारे में नोट का मसौदा तैयार किया है जिसे श्रम मंत्री बंडारू दत्तात्रेय को पिछले सप्ताह सौंपा गया।

दत्तात्रेय ने कहा कि घरेलू कामगार नीति तैयार की जा रही है। घरेलू कामगारों का शोषण भी होता है ऐसे में उनका कल्याण और संरक्षण बेहद महत्वपूर्ण है। उन्होंने बताया कि इस नीति का मसौदा अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन (आईएलओ) के मानदंडों के अनुरूप है। भारत ने घरेलू कामगारों के लिए आईएलओ की संधि को स्वीकार किया है। एक बार यह नीति अस्तित्व में आने के बाद नियोक्ता, कर्मचारी और दोनों को जोड़ने वाली मध्यस्थ एजेंसी के बीच त्रिपक्षीय करार जरूरी होगा, जिसकी कानूनी मान्यता होगी। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });