इंदौर। तीन इमली चौराहे के पास 3 बोरों में एक युवती की लाश के 9 टुकड़े मिले हैं। युवती की उम्र 18 से 20 के बीच हो सकती है। माना जा रहा है कि युवती की पहले हत्या की गई होगी और फिर पहचान छुपाने के लिए शरीर के कई टुकड़े कर दिए गए।
- लाश इंदौर की भंवरकुआं पुलिस थाने की सीमा में मिली है।
- मामला गंभीर है अत: एफएसएल की टीम को भी मौके पर बुलाया गया।
- एफएसएल के अधिकारियों ने अंदेशा जताया कि हत्या के काफी देर बाद लाश को यहां फैंका गया है।
- जांच अधिकारियों का यह भी मानना है कि हत्या कही और की गई और शव को यहां ठिकाने लगाया गया।
- पुलिस अब मप्र एवं इंदौर व आसपास से गुमशुदा युवती का रिकार्ड तलाश रही है।