---------

ABH (Amer Bakery Hut): बच्चे बीमार हुए, पिज्जा पास हो गया

भोपाल। आमेर बेकरी हट का पिज्जा खाने से 11 बच्चे बीमार हो गए थे। रिकार्ड बताता है कि सभी बच्चों को गांधी नगर स्थित सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। रिकार्ड यह भी बोलता है कि सभी बच्चों को एक जैसा वायरस परेशान कर रहा था, लेकिन सरकारी संस्थाओं में करोड़पति व्यापारियों की पेठ देखिए कि जमा किए गए पिज्जा के सेंपल पास हो गए। वो तो स्वास्थ्य के लिए लाभदायक निकले।

अब पीड़ित बच्चों के अभिभावकों व वकीलों ने लैब की इस जांच पर सवाल उठाए हैं। जिस पिज्जा को खाने से 11 बच्चे बीमार हुए, वो उसका सेंपल पास कैसे हो गया ?
फूड आफीसर्स ने बिट्ठन मार्केट स्थित आमेर बेकरी हट से पिज्जा के तीन सैंपल (पिज्जा बेस, पिज्जा सास व पिज्जा चीज) जमा किए थे। ये तीनों वही पदार्थ थे जो बच्चों ने खाए और बीमार हुए। सबको यकीन था कि सेंपल फेल होंगे और आमेर के खिलाफ कार्रवाई होगी लेकिन नतीजे तो कुछ और ही आ गए।

पीड़ितों ने कमिश्नर फूड डिपार्टमेंट से न्याय की गुहार लगाई है। मांग की गई है कि तीनों नमूनों की जांच फिर से आला अधिकारी की कड़ी निगरानी में कराई जाए। अब जबकि हंगामा मचने लगा तो विभागीय अधिकारी जांच रिपोर्ट अब तक तैयार न होने की बात कर रहे हैं।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });