मप्र पुलिस विभाग में सहायक उप निरीक्षक(अनुसचिवीय) सीधी भर्ती परीक्षा के परिणाम 2014 में घोषित हो गए थे परंतु आज दिनांक तक नियुक्ति नहीं हुई है। परीक्षा पास अभ्यर्थी आज तक इंतजार कर रहे हैं। पढ़िए एक पीड़ित का यह ईमेल जो भोपाल समाचार को प्राप्त हुआ।
महोदय,
शाजापुर(मध्यप्रदेश) से मैने पुलिस विभाग दवारा जारी भर्ती सहायक उप निरीक्षक(अनुसचिवीय) सीधी भर्ती वर्ष-2014 मै आवेदन किया था। और भर्ती के लिये आवश्यक विभागीय नियमो को भी पूर्ण कर लिया है। लेकिन आज दिनांक तक भी नियुक्ति की प्रक्रिया आगे नही बढाई गयी है, जिसकी प्रतीक्षा मै समस्त सफल अभ्यर्थी बैठे है और अन्य किसी रोजगारपरक उपक्रम् से विच्छिन्न है। इस कारण से हम आर्थिक व मानसिक आघात से जूझ रहे है क्योकि मध्यप्रदेश मे भ्रष्टाचार व्याप्त है और इस भ्रष्टाचार के बवंडर मे कहीं हमारी उम्मीदे भी शोषित न हो जाये यही भय है।
जारी किये गये विज्ञापन के साथ ही होमगाड विभाग के पद भी प्रसारित किये गये थे ओर परीक्षा परिणाम के आधार पर योग्य उम्मीदवारो को शीघ्र ही पदस्थापना भी दे दी गई है फिर हमारे साथ ऐसा बर्ताव क्यों किया जा रहा है ?
इसलिये महोदय से सविनय निवेदन हे कि हमारे संवाद को विभाग तक पहुंचाये एवं शीघ्र ही समाधान दिलवाये।
श्रीमान् को वर्ष 2013 एवं 2014 की इस भर्ती के संबंध के तुलनात्मक तथ्य बताना
चाहूंगा-
वर्ष-2013 :
पदनाम- सहायक उपनिरीक्षक(अनुसचिवीय)
पद-680
परीक्षा दिनांक-08/04/2013
लिखित परीक्षा परिणाम-04/07/2013
अंतिम परिणाम पदस्थापना- लगभग दो माह
वर्ष-2014 :
पदनाम- सहायक उपनिरीक्षक(अनुसचिवीय)
पद-593
परीक्षा दिनांक-30/11/2014
लिखित परीक्षा परिणाम-21/01/2014
अंतिम परिणाम पदस्थापना- आज दिनांक तक अज्ञात है। क्यों ?
समस्त
प्रतीक्षारत् अभ्यर्थी