इंदौर। निवेश के नाम पर फायदा पहुंचाने की स्कीम बताकर व्यापारियों से करोड़ों रुपए लेकर भागे प्रॉपर्टी ब्रोकर को जूनी इंदौर पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया। मामले में आरोपी के मामाओं की गिरफ्तारी पुलिस ने अभी तक नहीं की है। पुलिस का कहना है कि उनके खिलाफ साक्ष्य नहीं मिले हैं।
व्यापारी राकेश बागजाई, दिलीप, राजू व पम्मी ने समाज के लोगों के साथ डीआईजी संतोष कुमार सिंह से मामले की शिकायत की थी। इस पर जूनी इंदौर पुलिस ने माणिकबाग रोड स्थित बालाजी रियल एस्टेट के मनीष वासवानी उर्फ मोंटू व उसके मददगार दोनों मामा पुरुषोत्तम और संजय रिझवानी के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया था।
व्यापारियों ने बताया था मोंटू ने दो महीने पहले सभी व्यापारियों से कहा था कि प्रॉपर्टी निवेश का अच्छा अवसर आया है। इसमें घर बैठे कमीशन मिलेगा। इस पर व्यापारियों ने करोड़ों रुपए का निवेश कर दिया। मोंटू ने सिक्युरिटी के लिए सभी को चेक भी दिए।
इस मामले में मोंटू के मामा पुरुषोत्तम और संजय ने भी साथ दिया। बाद में उन्होंने मोंटू को शहर से बाहर छुड़वा दिया। रुपए मांगने पर उसने आत्महत्या की धमकी दी। मोंटू के मामा पुरुषोत्तम की मणिकरण ज्वेलर्स के नाम से सिंधी कॉलोनी मेन रोड और संजय की सराफा में शिरोमणि ज्वेलर्स के नाम से दुकानें हैं। दोनों ने ही व्यापारियों से सभी को मिलवाया था। इसके चलते दोनों को आरोपी बनाया गया।
25 प्लॉट के सौदे अटक गए तो भागना पड़ा
पुलिस ने मोंटू की गिरफ्तारी के लिए प्रेशर बनाया था। सूत्रों के मुताबिक वह सांठगांठ कर शनिवार को इंदौर आया और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। दोपहर में ही उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया। टीआई पवन सिंघल ने बताया मोंटू ने बताया उसने प्रीतम माटा और सुनील माधवानी की मां लक्ष्मी धाम कॉलोनी में 25 प्लॉट लिए थे। माटा और माधवानी में विवाद होने के बाद कॉलोनी के प्लॉट की बिक्री बंद हो गई। मोंटू ने यह 25 डायरियां व्यापारियों के यहां गिरवी रखकर 60 प्रतिशत मूल्य राशि ब्याज पर ली थी। प्लॉट नहीं बिके तो उस पर व्यापारी तकाजा करने लगे। इससे डरकर वह भाग गया था।
डायरियां लेकर बेच गया प्लॉट
उधर, व्यापारियों ने मोंटू की कहानी को झुठलाते हुए कहा मोंटू ने कुछ व्यापारियों से प्लॉट की डायरियां ली हैं और उसे बेचकर रुपए लेकर भाग गया। उनके पास कोई डायरी नहीं है। मोंटू ने बस चेक साइन कर दिए थे।