जबलपुर। खाद्य एवं औषधि विभाग की टीम ने शुक्रवार को हाईकोर्ट परिसर में चल रही कैंटीन से मिठाई के सेंपल लिए। कैंटीन में गंदगी और मिठाई में कीड़े मिलने की शिकायत वकीलों ने की थी, जिसके बाद खाद्य विभाग की टीम ने छापा मारा।
वकीलों ने किया CMHO को फोन
हाईकोर्ट परिसर में चल रही केसरवानी कैंटीन में वकीलों को मिठाई में मकड़ी चलते मिलने पर उन्होंने सीएमएचओ डॉ. बीएस चौहान को फोन पर शिकायत की थी। सीएमएचओ ने खाद्य एवं औषधि विभाग के अधिकारियों को इस मामले में जांच करने के आदेश दिए। इसके बाद खाद्य निरीक्षक मुकुंद झारिया और विनोद ध्रुर्वे की टीम ने कैंटीन पर छापा मारा। मुकुंद झारिया ने बताया कि वकीलों ने शिकायत की थी कि कैंटीन में मिठाई में मकड़ी मिली थी। इससे कैंटीन में मिठाई की जांच की गई है। जांच में पाया गया कि वहां काफी गंदगी है और कलाकंद में कीड़े चल रहे थे। इस आधार पर इसका सैंपल जब्त किया गया। इसे जांच के लिए भोपाल भेजा जाएगा।