ग्वालियर। कार या ट्रक के ड्रायवर अक्सर पेट्रोल के नाम पर थोड़ी बहुत चोरियां कर ही लेते हैं परंतु अब यह परेशानी नहीं होगी। आपका ड्रायवर देश भर में कहीं भी पेट्रोल/डीजल डलवाएगा आपके मोबाइल पर मैसेज आ जाएगा। एक और फायदा यह होगा कि यदि आपकी कार चोरी हो गई तो भी आपको पता चल जाएगा कि वो इस समय किस शहर में है।
भारत पेट्रोलियम ने उपभोक्ताओं के लिए ऑटोमेशन नाम की योजना शुरू की है। इस योजना के तहत भारत पेट्रोलियम के पेट्रोल पंपों से जैसे ही गाड़ी में डीजल-पेट्रोल भरवाया जाएगा, कंपनी इसकी जानकारी वाहन मालिक को उसके मोबाइल नंबर पर मैसेज से देगी। इसका लाभ चार पहिया वाहनों के मालिकों और ट्रांसपोर्ट व्यवसायियों को मिलेगा।
क्या है योजना
ग्वालियर पेट्रोल पंप एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक सचेती ने बताया कि भारत पेट्रोलियम ने अपने सभी पेट्रोल पंपों को सेटेलाइट के माध्यम से एक सॉफ्टवेयर से जोड़ा है। इसके तहत पेट्रोल पंपों पर जिन वाहनों का रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज होगा, उनके मालिकों को इस योजना में शामिल कर उनके मोबाइल नंबर पर मैसेज के जरिए पेट्रोल-डीजल भरने की संपूर्ण जानकारी भेजी जाएगी।
क्या करना होगा
इसके लिए भारत पेट्रोलियम के किसी भी पेट्रोल पंप पर जाकर अपने वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर और अपना मोबाइल नंबर दर्ज कराना होगा। इसके बाद जैसे ही आपके वाहन में पेट्रोल-डीजल डाला जाएगा, उसकी जानकारी आपके दिए गए मोबाइल नंबर पर मैसेज के जरिए पहुंचा दी जाएगी। यानी अगर आपके ड्राइवर ने वाहन में 5 लीटर डीजल डलवाया है तो इसकी जानकारी आपके मोबाइल पर घर बैठे आ जाएगी।
किन्हें मिलेगा लाभ
इस योजना का लाभ सबसे अधिक ट्रांसपोर्ट व्यवसायियों को मिलेगा। क्योंकि इनके ट्रक और अन्य वाहन कई शहरों में दौड़ते हैं। वाहन ड्राइवरों के भरोसे रहता है जहां कई बार पेट्रोल-डीजल चोरी करने की शिकायतें वाहन मालिकों को मिलती हैं, लेकिन इस योजना से ड्राइवर द्वारा भरवाए जाने वाले तेल की संपूर्ण जानकारी वाहन मालिक को उसके मोबाइल पर मिल जाएगी।