भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री श्री जगन्नाथ सिंह के पार्थिव शरीर को आज प्रदेश कार्यालय पं. दीनदयाल परिसर में कार्यकर्ताओं के अंतिम दर्शनार्थ रखा गया। जहां मुख्यमंत्री, वरिष्ठ मंत्रीगण, पार्टी के प्रदेश पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने उन्हें भावभीनी श्रृद्धासुमन अर्पित किये।
आदिवासियों की लंबी लड़ाई लड़ी: शिवराज
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश कार्यालय में श्री जगन्नाथ सिंह की पार्थिव देह पर श्रृद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि वे चितरंगी क्षेत्र के कददावर नेता थे, उन्होनें आदिवासी वर्ग के हित में लंबी लड़ी। श्री जगन्नाथ सिंह ने जीवन पर्यन्त जनता की सेवा की, उन्होनें सांसद, विधायक व मंत्री के रूप में समाज में सेवा के उत्कृष्ट कार्य किये। वे राजनेता नहीं अपितु समाजसेवी थे। समाजसेवा में सक्रिय रहने वाले स्व. श्री जगन्नाथ सिंह के कार्यों को भुलाया नहीं जा सकता।
इन नेताओं ने श्रृद्धासुमन अर्पित किये
पूर्व मुख्यमंत्री श्री कैलाश जोशी, वरिष्ठ मंत्री डॉ. गौरीशकर शेजवार, श्री जयंत मलैया, श्री विजय शाह, श्री राजेन्द्र शुक्ल, श्री गौरीशंकर बिसेन, श्री ज्ञान सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष श्री विजेश लूनावत, श्री अजयप्रताप सिंह, श्री मदनमोहन गुप्त, श्री सरतेन्दु तिवारी, डॉ. दीपक विजयवर्गीय, श्री गोविन्द आर्य, श्री राजेन्द्रसिंह राजपूत, श्री प्रदेश संवाद प्रमुख डॉ. हितेष वाजपेयी, श्री संजय गोविन्द खोचे, श्रीमती उषा चतुर्वेदी, श्री अमरदीप मौर्य, श्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह, श्री प्रकाश मीरचंदानी, जिला अध्यक्ष व महापौर श्री आलोक शर्मा, विधायक श्री सुरेन्द्रनाथ सिंह, श्री विकास बोन्द्रिया, श्री चेतन सिंह, श्री भरत चतुर्वेदी, श्री गिरिराज किशोर, श्री हरीशंकर खटीक, श्री इन्द्रेश गजभिये, श्री रमाकांत भार्गव, श्री किशनलाल भटोल, श्री जितेन्द्रपाल सिंह गिल, श्री कुंवर सिंह टेकाम, श्रीमती भारती अग्रवाल, श्रीमती बृजुला सचान, श्रीमती सरोज राजपूत, श्रीमती रानी दुबे, श्रीमती सविता यादव, श्रीमती पुष्पा राय,, श्री सुरजीत सिंह चौहान, श्री यषपाल सिंह सिसोदिया, श्री जेएल गुप्ता, श्री गिरधारीलाल पाटीदार, श्री विकास विरानी, श्री अशोक सैनी, श्री सत्यार्थ अग्रवाल, श्री सुधीर जाचक, श्रीमती वंदना जाचक, श्री अशोक चौहान, श्री करतार सिंह, श्री राजेन्द्र गुप्ता ने श्री जगन्नाथ सिंह की पाथिर्व देह पर श्रृद्धासुमन अर्पित किये।
अंतिम संस्कार 4 अगस्त को चितरंगी में
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री श्री जगन्नाथ सिंह का अंतिम संस्कार 4 अगस्त को दोपहर 12 बजे चितरंगी में होगा। उनके पार्थिव शरीर को आज प्रदेश कार्यालय से कार्यकर्ताओं ने अंतिम दर्शन के पश्चात् भावभीनी विदाई देकर उनके पैतृक निवास चितरंगी के लिए स्टेट हैंगर से रवाना किया गया। पार्थिव शरीर के साथ पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री अजयप्रताप सिंह, वरिष्ठ मंत्री श्री ज्ञान सिंह, वरिष्ठ नेता श्री कुंवर सिंह टेकाम, प्रदेश मंत्री श्री सरतेन्दु तिवारी, श्री गिरीश द्विवेदी, श्री के के तिवारी, श्री रामनिवास शाह रवाना हुए।