मुंबई। जिंदगी में सबकुछ जल्दी से पा लेने की हवस में भाग रही इंद्राणी ने वो सबकुछ किया जो शार्टकट के लिए चाहिए। वो बिन ब्याही मां तक बन गई। उसकी बेटी शीना का पिता इंद्राणी का ड्रायवर था।
जानकारी के अनुसार तीन साल पहले 2012 में जब शीना की हत्या हुई तो उसकी उम्र 21 साल थी और इंद्राणी की सिद्धार्थ दास से शादी 21 साल की उम्र में हुई थी। 2012 में इंद्राणी की उम्र 42 साल थी। पुलिस सूत्रों का कहना है कि इससे लगता है कि शीना का जन्म इंद्राणी की शादी से पहले ही हो गया था। सिद्धार्थ से इंद्राणी को एक बेटा माइकल भी हुआ जो इन दिनों गुवाहाटी में रहता है। बाद में मतभेदों की वजह से सिद्धार्थ और इंद्राणी का तलाक हो गया था।
2002 में पीटर से की शादी
तलाक के बाद इंद्राणी ने कोलकाता के रहने वाले संजीव खन्ना से शादी की। इस शादी से इंद्राणी को एक बेटी हुई जिसका नाम विधि है और वह इन दिनों इंग्लैण्ड में रहती है।
एचआर बनी तो सीईओ से प्यार हो गया
इंद्राणी 2000 के लगभग जब स्टार इंडिया में एचआर कंसल्टेंट बनकर आई तो उसका तत्कालीन सीईओ पीटर मुखर्जी से अफेयर शुरू हो गया। 2002 में दोनों की शादी हो गई और बाद में दोनों की शादी भी हुई। इस दौरान शीना का भी पीटर के घर आना-जाना हुआ जहां उसकी मुलाकात राहुल से हुई। जहां दोनों की शुरू आत दोस्ती से हुई जो अफेयर में बदल गई। इससे इंद्राणी नाराज थी।
राहुल को शीना बनकर किए मैसेज
वहीं 2012 में शीना की हत्या के बाद भी इंद्राणी राहुल को शीना बनकर मैसेज करती थी। सूत्रों के अनुसार वह मैसेज में रिश्ता तोड़ने की बात करती थी। इस दौरान उसने कई बार राहुल को मैसेज किए। गौरतलब है कि इंद्राणी ने अपने पति पीटर मुखर्जी को बताया था कि शीना उसकी बहन है और पढ़ने के लिए ब्रिटेन गई है। इसके बाद पीटर ने इस बारे में और कोई पूछताछ नहीं की। इस मामले में कोलकाता से गिरफ्तार किए गए इंद्राणी के दूसरे पति संजीव का कहना है कि उसे इंद्राणी की सिद्धार्थदास से पहली शादी के बारे में कोई जानकारी नहीं है।
दूसरे पति को पहली शादी के बारे में नहीं बताया
संजीव ने एक अंग्रेजी अखबार को बताया कि वह इंद्राणी से पहली बार कोलकाता में 1990 में मिला। इस दौरान वह पेइंग गेस्ट के रूप में रहती थी। 1993 में दोनों ने शादी कर ली। शादी में इंद्राणी के परिवार का कोई सदस्य नहीं आया। इंद्राणी के परिवार वाले इसके खिलाफ थे और उन्होंने उससे रिश्ता तोड़ लिया। वह केवल एक बार इंद्राणी के पिता से मिला। वह अपने पास एक लड़का और लड़की फोटो रखती थी और उन्हें अपना भाई-बहन बताती थी। उन्होंने बताया कि इंद्राणी ने मुझे कभी अपनी पहली शादी के बारे में नहीं बताया।