---------

कलेक्टर के सेविंग अकाउंट में जमा हो गया सरकारी खजाना

ग्वालियर। यहां एक क्लेरिकल मिस्टेक के चलते सरकारी खजाने का 11 लाख रुपए कलेक्टर के सेविंग अकाउंट में जमा हो गया। कलेक्टर ने इस गलती के लिए एक क्लर्क को नोटिस दिया गया है परंतु सवाल तो यह है कि उस क्लर्क के पास कलेक्टर का सेविंग अकाउंट नंबर कहां से आया ?

यूपीएससी परीक्षा में खर्च के लिए मिले 11 लाख 29 हजार रुपए ग्वालियर कलेक्टर डॉ. संजय गोयल के सेविंग अकाउंट में पहुंच गए हैं। यह स्थिति दफ्तर के क्लर्क रविन्द्र राजपूत की गलती के कारण बनी है। गुरुवार को कलेक्टर ने इस मामले में नाराजगी व्यक्त की और कहा कि तत्काल क्लर्क को सस्पेंड किया जाए। उन्होंने कहा कि यूपीएससी को कार्यालयीन खाता नंबर देना चाहिए था न कि उनका व्यक्तिगत।

कलेक्टर को चिंता है कि यदि इतनी बड़ी राशि उनके खाते में जमा दिखाई देगी तो उन्हें आयकर विभाग को हिसाब देना होगा। अब यूपीएससी को दूसरा खाता नंबर भेजा जाएगा। कलेक्टर के निर्देश के बाद शाम को क्लर्क श्री राजपूत को सस्पेंशन का कारण बताओ नोटिस दिया गया है। इसके बाद सस्पेंशन का आदेश जारी होगा। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });