जबलपुर। देशहित में टैक्स चोरों को पकड़ने का काम करने वाले आयकर विभाग के अधिकारियों ने भी उल्टा तिरंगा फहरा दिया। हिमाकत तो देखिए कि जब मीडिया ने कमिश्नर को ध्यान दिलाया तब भी उन्होंने गलती नहीं सुधारी। उल्टे तिरंगे को ही सलामी दे दी गई।
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आयकर विभाग में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम में जबलपुर संभाग के आयकर आयुक्त के आर मीणा मुख्य अतिथि थे। मुख्य अतिथि आयकर आयुक्त के आर मीणा ने उल्टा तिरंगा झण्डा ही फहरा दिया।
दुख की बात ये है कि जब मौके पर मौजूद मीडियाकर्मियों ने उन्हें उल्टा झण्डा फहराए जाने की जानकारी दी तो उन्होने तत्काल झण्डा ठीक करवाने की भी ज़हमत नहीं उठाई। इसी उल्टे झण्डे को आयुक्त साहब नें सलामी दी और इसी के सामने तमाम अफसरानों और पुलिसकर्मियों नें आज़ादी का पर्व मनाया।