एक किलोमीटर तक रगड़ता रहा, क्षत विक्षत हो गई लाश

इंदौर। बिचौली मर्दाना रोड पर एक्टिवा सवार प्रापर्टी ब्रोकर को कार ने टक्कर मार दी। टक्कर के बाद ब्रोकर कार में फंस गया। वह एक किलोमीटर तक रगड़ाता रहा। उसकी लाश क्षत-विक्षत हो गई। आरोपी ड्राइवर कार छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस कार नंबर के आधार पर आरोपी की तलाश कर रही है।

कनाड़िया थाना टीआई संजय चतुर्वेदी ने बताया कि आलोक नगर में रहने वाले 38 वर्षीय परेश पिता सुरेंद्रकुमार गुप्ता प्रापर्टी ब्रोकर थे। परेश रात को होटल से खाना खाकर एक्टिवा से बिचौली हप्सी से होते हुए घर लौट रहे थे। रास्ते में उन्हें तेज रफ्तार स्विफ्ट डिजायर (एमपी-09 टीए-7116) ने टक्कर मार दी।

टक्कर से परेश एक्टिवा से उछलकर रोड पर गिरे और कार के निचले हिस्से में फंस गए। कार सवार डर के मारे भागा। उसने कार की रफ्तार बढ़ा दी। कार के निचले हिस्से में फंसे परेश रोड पर रगड़ते रहे। करीब एक किलोमीटर तक वह रगड़ाए। उन्होंने वहीं दम तोड़ दिया। उनकी लाश क्षत-विक्षत हो गई। जब कार के ड्रायवर ने कार को रोका तो कार नीचे गिरी। वह लाश देख मौके पर कार छोड़कर भाग निकला। आरटीओ के रिकार्ड में कार कृष्णपुरा निवासी लेखेंद्र शर्मा के नाम पर बताई जा रही है। लेखेंद्र शर्मा के बारे में जानकारी निकाली जा रही है।

इलकौता बेटा था मृतक
परेश के परिवार में बूढ़े माता-पिता और एक बहन है। उन्होंने शादी नहीं की थी। परिजन ने बताया कि वह प्रापर्टी के काम से अकसर घूमता रहता था। रात को भी वह काम से निकला था। लौटते समय हादसा हो गया। इकलौते बेटे की मौत से वद्ध माता-पिता का सहारा टूट गया।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });