भोपाल। व्यापमं घोटाले ने जहां प्रदेश का नाम खराब किया है वहीं प्रदेश के लोगों को भी शर्मसार कर दिया है। व्यापमं से प्रदेश की छवि खराब हुई है ये बात कॉमेडियन और अभिनेता एहसान कुरैशी भी मानते हैं। उनका कहना है कि ऐसे घोटाले ने लाखों युवा की जिन्दगीं बर्बाद कर दी है।
उन्होंने बताया कि कई बार सेट पर लोग मुझ से पूछते हैं कि आपका एमपी तो बहुत ही अच्छा है मगर फिर वह व्यापमं जैसा खतरनाक घोटाला हुआ। जिस पर मुझे शर्म आती है लेकिन मेरा मानना है कि झूठ कभी नहीं छूपता है और वह जरूर सामने आता है।
कुरैशी ने व्यापमं से जुड़ी और दूसरी बातें आज बुधवार को अपने सब टीवी पर आने वाले शो हम आपके घर में रहते है कि लान्चिंग के मौके पर बोली। कुरैशी ने बताया कि इस शो की लान्चिंग के भोपाल में होने से वे बहुत खुश है। उन्होंने कहा कि भोपाल उनकी नानी का घर है। इसलिए यह उनका मायका है। यहां से उनकी बहुत सारी यादें जुड़ी हुई है।