मोदी ने शिवराज को इग्नोर कर दिया

भोपाल। मप्र के नगरीय निकाय चुनावों में भाजपा को मिली जबर्दस्त जीत पर प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार सिंह गदगद हैं तो शिवराज सिंह फूले नहीं समा रहे थे। भाजपा इसे व्यापमं के खिलाफ मिला जनसमर्थन बताने में जुट गई थी लेकिन मोदी के एक ट्विट ने पार्टीलाइन ही बदल डाली। मोदी ने इस जीत पर ट्विट जारी कर मतदाताओं एवं पार्टी कार्यकर्ताओं का आभार जताया, लेकिन शिवराज का जिक्र तक नहीं किया। मोदी के विदेश दौरे पर रवाना होने के पहले किए गए इस ट्वीट के राजनीतिक मायने तलाशे जा रहे हैं।

संयुक्त अरब अमीरात के दौरे पर रवाना होने पहले मोदी ने मध्यप्रदेश के नगरीय निकाय चुनाव के नतीजों पर माइक्रो ब्लॉगिंग साइट टि्वटर के जरिए प्रतिक्रिया दी।

मोदी ने ट्वीट कर कहा, 'मध्य प्रदेश नगरीय निकाय चुनाव के नतीजे प्रसन्न कर देने वाले हैं। मध्यप्रदेश के लोगों का भाजपा में भरोसा बनाए रखने के लिए धन्यवाद। मैं कार्यकर्ताओं और पार्टी नेताओं के प्रयास को सलाम करता हूं। नोटिस करने वाली बात यह रही कि इस ​ट्विट में शिवराज का जिक्र तक नहीं किया गया।

"MP civic poll results are gladdening. I thank people of MP for reposing their trust in BJP. I salute efforts of Karyakartas & party leaders."
Narendra Modi (@narendramodi) August 16, 2015

मोदी ने हाल ही में बिहार में एक रैली के दौरान सीएम शिवराज की तारीफ की थी और कहा था कि उन्होंने मध्य प्रदेश को बीमारू राज्य से बाहर निकाला। इसके बाद शिवराज सिंह चौहान बड़े उत्साहित हो गए थे। माना जा रहा था कि व्यापमं मामले में मोदी ने शिवराज को क्लीनचिट दे दी है परंतु इस घटनाक्रम में शिवराज के सर पर संकट के बादल फिर से ला दिए हैं। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });