शाजापुर। सुसनेर में प्रशासन की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है। नगरीय विकास एवं पर्यावरण विभाग ने हाल ही में जारी की एक तबादला सूची में, एक ऐसे कर्मचारी को प्रभारी CMO बनाकर ट्रांसफर किया है जिसकी 3 साल पहले मौत हो चुकी है। कर्मचारी के बेटे को 3 साल पहले ही अनुकंपा नियुक्ति दी जा चुकी है। साथ ही कर्मचारी की पत्नी को बकायदा पेंशन भी मिल रही है।
ट्रांसफर लिस्ट में 18 वें नंबर पर रामसिंह जाटव का नाम लिखा है। जिन्हें सुसनेर नगर पंचायत का राजस्व उपनिरीक्षक बताया गया है और उनका ट्रांसफर देवास के सतवास नगर पंचायत में प्रभारी CMO के पद पर किया गया है। रामसिंह जाटव की 3 साल पहले 11 मई 2012 को मौत हो चुकी है। शासन रामसिंह जाटव के बेटे अमर सिंह को अगस्त 2012 में अनुकंपा नियुक्ति दे चुकी है। अमर सिंह इंदौर नगर निगम में कार्यरत हैं।