चोरल नदी में बह गए इंदौर ने तीन युवक

खरगोन। चोरल नदी में तीन युवक डूब गए। तीनों की मौत हो गई। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार सात युवक इंदौर से चोरल नदी रविवार पार्टी मनाने और नहाने आये थे । इनमें से एक युवक के फिसलने से उसे बचाने नदी में कूदे दो साथी भी बह गए।

बाद में तीनों युवकों के शव गोताखोरों ने नदी से निकाले। मृतक युवक आकाश श्रीवास 18 वर्ष ,नितिन शंकर 20 वर्ष और जय पिता गोविन्द के परिजन बड़वाह पहुंचे हैं। तीनों युवक इंदौर के नंदानगर के निवासी हैं। घटना बड़वाह के पास चोरल घाट की है।

नशे में लगाई फाल में छलांग
महू । समीपस्‍थ सीतलामाता फाल में डूबने से युवक की मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि युवक ने शराब के नशे में फाल में छलांग लगा दी थी। इसका नाम मोहमद अंसार पिता युनुस निवासी महू उम्र 20 वर्ष पता चला है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!