भोपाल। तहसीलदार की लापरवाही से परेशान एक युवक ने घर में निकला अजगर सांप पकड़ा और तहसील कार्यालय में जाकर छोड़ दिया। दरअसल दादरी तहसील तहसील क्षेत्र में आए दिन अजगर सांप निकल रहे हैं। लोगों ने प्रशासन से मदद मांगी परंतु प्रशासन ने कोई मदद नहीं की।
दादरी में एक युवक के घर जब अजगर निकला। तो उसने इस अजगर को पकड़कर तहसील पहुंच गया। युवक ने अजगर को तहसीलादार के कार्यालय में ही छोड़ दिया। अजगर को तहसील में देखकर अधिकारी और बाबू कार्यालय छोड़कर भाग गये। जिसके बाद वन विभाग की टीम को बुलाया गया और अजगर को पकड़कर ले गयी।