एमपी नगर में छेड़छाड़, पब्लिक ने मनचले को धुना

भोपाल। महाराणा प्रताप नगर में बुधवार की रात एक नाबालिग युवती अपनी छोटी बहन के साथ जा रही थी कि एकतरफा प्रेम करने वाले युवक ने उसे रास्ते में पकड़ लिया। युवती के शोर मचाने पर राहगीरों ने युवक को पकड़कर जमकर पीटा और फिर पुलिस के हवाले कर दिया।

पुलिस के मुताबिक जुन्नारेदेव का रहने वाला विजय सिंह नामक युवक ने कुछ दिन पहले किसी तरह एक नाबालिग युवती का मोबाइल हासिल कर उसे फोन लगाने शुरू कर दिए थे। बुधवार की रात युवती अपनी छोटी बहन के साथ एमपी नगर में कहीं जा रही थी कि रास्ते में विजय मिल गया। विजय ने युवती को रास्ते में रोककर हाथ पकड़ लिया। उसे जबरदस्ती करने लगा तो युवती ने शोर मचा दिया। इस बीच वहां भीड़ जमा हो गई और राहगीरों ने विजय सिंह को पकड़कर पीटना शुरू कर दिया। बाद में पुलिस उसे गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई और उसके खिलाफ छेड़छाड़ सहित लैंगिक अपराध बालक संरक्षण अधिनियम का प्रकरण दर्ज किया है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });