भोपाल। केंद्रीय मंत्री सुश्री उमा भारती ने कहा है कि मेरी मध्यप्रदेश की दोबारा मुख्यमंत्री बनने की इच्छा नहीं है। शिवराज सिंह चौहान काफी अच्छा काम कर रहे हैं। सुश्री भारती यहां पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहा। उन्होंने करीब 50 मिनिट तक अपनी बात रखी और इसके बाद सवालों के जवाब दिए।
दिग्गी, सिंधिया, पायलट कांग्रेस को मुक्त कराएं
सुश्री उमा भारती ने कहा कि कांग्रेस आज भी विदेशी गुलामी की मानसिकता से उबर नहीं पाई है जबकि दिग्विजय सिंह, ज्योतिरादित्य सिंधिया और सचिन पायलट जैसे पढ़े-लिखे लोग हैं। इन लोगों को पार्टी को विदेशी गुलामी से मुक्ति दिलाकर स्वयं कांग्रेस चलाना चाहिए।