भोपाल। रेलवे परीक्षाओं में हो रही गड़बड़ी रोकने के लिए रेलवे ने भर्ती प्रक्रिया को पूरी तरह से ऑनलाइन कर दिया है। इस माह जूनियर इंजीनियर व जूनियर सेक्शन इंजीनियर के 7 हजार पदों के लिए ऑनलाइन परीक्षा देना होगी। इसके लिए ऑनलाइन परीक्षा 22 अगस्त से 5 सितंबर के बीच होगी। रेलवे मंत्रालय भर्ती प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने में जुटा है।
साल भर पहले आवेदन की प्रक्रिया को ऑनलाइन किया गया था। अब प्रश्न पत्र जारी करने से लेकर पर्चा हल करने की सारी प्रक्रिया को ऑनलाइन कर दिया गया है। इंजीनियरिंग के 7 हजार पदों के लिए हो रही परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक, रेल मंत्रालय ने देश की नामी एजेंसी के ऑनलाइन परीक्षा के लिए करार किया है। एजेंसी एक साथ एक ही समय में 1.7 लाख परीक्षार्थियों को पर्चा हल करने की सुविधा देगी। 7 हजार पदों के लिए देशभर से 15 लाख आवेदन प्राप्त हुए हैं। भोपाल में करीब एक लाख छात्र परीक्षा देंगे। यह परीक्षा तीन शिफ्ट में होगी।
परीक्षार्थी के पास होगी आंसरशीट
ऑनलाइन परीक्षा का सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि आंसरशीट की कॉपी परीक्षार्थी को ऑनलाइन मिल सकेगी। वह भी तत्काल, प्रश्नपत्र हल करने के बाद सबमिट करते ही आंसरशीट की तीन कॉपी तैयार होगी। रेलवे बोर्ड और जांच एजेंसी के अलावा एक कॉपी उम्मीदवार के ईमेल एड्रेस पर मेल स्वतः: ही फारवर्ड हो जाएगी। मॉडल आंसर के जरिए उम्मीदवार खुद ही यह जान सकेगा कि उसे कितने नंबर मिल सकेंगे।
डाउनलोड करना होगा प्रवेश पत्र
पहली बार उम्मीदवारों से फार्म ऑनलाइन भरवाए जा रहे हैं। इसमें मोबाइल नंबर और ई-मेल एड्रेस लिया जा रहा है। रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड आरआरबी प्रवेश पत्र डाउनलोड करने की सूचना इसी माध्यम से भेजेगा। डाक से प्रवेश पत्र भेजने की व्यवस्था समाप्त कर दी गई है। नई व्यवस्था से समय की बचत होगी।
ऑनलाइन व्यवस्था से यह फायदे होंगे
-हरेक उम्मीदवार को अलग-अलग सवाल मिलेंगे।
- शहर में आरआरबी का सेंटर है तो देश के किसी भी जोन के लिए ऑनलाइन प्रश्नपत्र हल कर सकेंगे उम्मीदवार
- थंब इंप्रेशन से होगी उम्मीदवार की पहचान
- आंसरशीट जांचने में तेजी आएगी। 30 दिन में जारी होंगे नतीजे ।
- परीक्षार्थी किसी भी एक आरआरबी के लिए परीक्षा दे पाएगा ।