बैतूल। आयोजित हुए अनुकंपा नियुक्ति शिविर में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब सालों से से अनुकंपा नियुक्ति के लिये संघर्षरत एक महिला रोते हुए कलेक्टर के पैरों पर गिर गई और मदद की गुहार लगाने लगी। महिला ने कलेक्टर के पैर पकड़ लिये और जिद पर अड़ गई कि कलेक्टर उनके समर्थन में जवाब दें।
दरअसल इस महिला के पति की एमपीईबी में ड्यूटी के दौरान मौत हो गई थी और अब परिवार की माली हालत बेहद नाजुक है लेकिन उसे नियुक्ति नहीं दी जा रही है। इस नियुक्ति की मांग करते हुए महिला कलेक्टर के पैरों पर गिरी गई।
जिसके बाद वहाँ मौजूद स्टाफ ने महिला को जैसे तैसे उठाया और इसके बाद कलेक्टर ने भी हाथ जोड़कर महिला को ऐसा ना करने के लिये निवेदन किया। इस दौरान कलेक्टर महिला को बार-बार समझाते हुए नजर आए की नियमों के अनुसार वो अनुकंपा नियुक्ति के लिए पात्र नहीं है, लेकिन महिला फिर भी उनसे नियुक्ति करने का अनुरोध करती रही।