भोपाल। लवमैरिज के बाद बेवफा बीवी से दुखी एक युवक ने भोपाल कोर्ट परिसर में जहर पी लिया। युवक ने अंतरजातीय प्रेम विवाह किया था एवं उसकी सास ने उस पर पत्नी को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था। कोर्ट में आज पत्नी के बयान दर्ज किए जाने थे।
पुलिस के मुताबिक बैरसिया के समीप स्थित ग्राम भेंसोदा के हेमराज मेहर नामक युवक ने तीन साल पहले अंतरजातीय विवाह किया था। कुछ दिनों से युवती अपने मायके में ही रह रही है। इसके बाद उसकी सास ने कुछ दिन पहले हेमराज के खिलाफ शिकायत की थी वह उनकी बेटी को प्रताड़ित करता है।
शिकायत की जांच के लिए कोर्ट में आज युवती के बयान होने थे जिसके लिए वह बाइक पर भाई और मां के साथ कोर्ट आ रही थी। रास्ते में उसने युवती को रोककर बयान देने से मना किाय था लेकिन वह कोर्ट पहुंच गई। इस बीच हेमराज भी वहां पहुंच गया और उसने जहरीला पदार्थ पी लिया जिससे उसकी हालत खराब होने लगी और उसे तुरंत 108 एंबुलैंस से हमीदिया अस्पताल ले जाया गया।