नई दिल्ली। बिहारी बाबू के नाम से मशहूर बीजेपी के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा एक बार फिर नीतीश की तारीफ कर विवादों में फंस गए हैं। साथ ही अपनी पार्टी के लिए फिर से बगावती तेवर दिखाए हैं। शत्रुघ्न ने लंबा ट्वीट कर इस फैसले से असहमति जताई है। लोकसभा से 25 कांग्रेसी सांसदों के निलंबन को लेकर नाखुशी जताई है।
नीतीश से मुलाकात को लेकर सिन्हा ने कहा कि अगर पीएम दिग्विजय सिंह के यहां शादी में गए थे यह शिष्टाचार है। यह उदाहरण देकर शत्रुघ्न अपनी सफाई पेश की है। पार्टी विरोधी गतिविधियों को लेकर संवाददाता द्वारा सवाल पूछे जाने पर बीजेपी नेता ने कहा कि अपनी भावना व्यक्त करना पार्टी के खिलाफ कैसे हो सकता है।
गौरतलब है कि लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन द्वारा 25 कांग्रेस सांसदों के निलंबन की कार्रवाई पर शत्रुघ्न सिन्हा ने निशाना साधा था। स्पीकर के फैसले पर की गई आलोचना को लेकर उन्होंने कहा कि मैं उनका सम्मान करता हूं।
उन्होंने ट्वीट कर कहा कि इनमें एक ऐसे सांसद भी हैं, जो संसद में मौजूद ही नहीं थे। इसके साथ ही शत्रुघ्न ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार की भी जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहा कि सीएम की तारीफ बिहारी बाबू ही करेगा।