नीमच। आज़ाद अध्यापक संघ के श्री चांदमल पाटीदार (जिलाध्यक्ष), व श्री पवन जैन (जिला संयोजक) के नेतृत्व में आज 7 अगस्त को नीमच पधारे श्री दीपक जोशी (शिक्षामंत्री म.प्र. शासन व प्रभारी मंत्री नीमच) को जिले के अध्यापको द्वारा अपनी मांगो को लेकर जिसमे मुख्यतः छटवें वेतनमान का एकमुश्त भुगतान करते हुए, वर्त्तमान वर्ष में ही अध्यापक संवर्ग का शिक्षा विभाग में संविलियन किया जावे। एरिया एज्युकेशन ऑफिसर के पद पर नियुकिति हेतु जारी विज्ञापन की शर्त ( 05 वर्ष का अनुभव अध्यापक के पद पर) के कारण परीक्षा से वंचित रहे अध्यापको को भी परीक्षा का मौका दिया जावे, तत्पश्चात मेरिट लिस्ट बनाकर AEO के पद पर नियुक्ति दी जावे (चूँकि माननीय न्यायालय द्वारा 05 वर्ष के वर्तमान पद पर अनुभव की बाध्यता खारिज की जा चुकी है अतएव) स्थानीय समस्याए जिन अध्यापको की 12 वर्ष की सेवा अवधि पूर्ण हो चुकी है, उन्हें अतिशीघ्र क्रमोन्नति का लाभ दिया जाए। ज्ञापन देने में दीपक टेलर(जिला सचिव), पंकज गुजर ,महेश कटारिया, हेमंत पुरोहित, कमल दिवान, राजमल सालवी, दीपक सोलंकी, समरथ गोस्वामी (ब्लाक अध्यक्ष मनासा), ओमप्रकाश दायना विशेष रूप से शामिल थे। आज़ाद अध्यापक संघ द्वारा "आज़ाद रथ" नीमच आगमन को लेकर 9 अगस्त 15 ,रविवार को दोपहर 2 बजे "गांधी वाटिका नीमच" में अतिआवश्यक बैठक रखी जा रही है जिसमे नीमच जिले के समस्त अध्यापक बंधू अनिवार्य रूप से बैठक में पधारकर अपने अधिकारो के लिए आगे आये। अपील - आज़ाद अध्यापक संघ -नीमच