नई दिल्ली। ऐक्ट्रेस सोफिया हयात ने मोदी सरकार के पॉर्न बैन के फैसले के खिलाफ अपना विरोध दर्ज करते हुए ट्विटर पर एक के बाद एक कई ट्वीट किए। एक ट्वीट में तो उन्होनें सारी हदें पार करते हुए अपनी न्यूड तस्वीर पोस्ट कर दी। तस्वीर के साथ कैप्शन में सोफिया ने लिखा कि पॉर्न बैन के लिए सॉरी, इस तस्वीर से आपको अच्छा फील होगा।
एक और ट्वीट में इस तस्वीर को शेयर करते हुए सोफिया ने लिखा कि पॉर्न बैन क्या है? तस्वीर ट्रक के पीछे से ली गई है और उसपर लिखा हुआ है, 'पॉर्न प्लीज़'। बॉलिवुड में कई और सेलेब्स और सितारें हैं जिन्होंने पॉर्न बैन के खिलाफ विरोध प्रकट किया है। इसमें अभिनेत्री सोनम कपूर,फिल्मकार रामगोपाल वर्मा, लेखक चेतन भगत के नाम शामिल हैं।
यहां बता दें कि सरकार ने 800 से वेबसाइट्स को प्रतिबंधित कर दिया था जो भारत सरकार के मुताबिक 'पॉर्न' परोस रही थीं। हालांकि अब सरकार ने 700 पॉर्न साइट्स से बैन हटा लिया है।