कलेक्टर से नाराज महिला सरपंच ने नहीं किया झंडावंदन

अमोलपठा/शिवपुरी। कलेक्टर से नाराज एक महिला सरपंच ने झंडावंदन नहीं किया। उसे धमकी दी गई थी कि यदि झंडावंदन किया तो जान से मार दिया जाएगा। उसने कलेक्टर से कार्रवाई के लिए गुहार लगाई थी परंतु कलेक्टर ने कोई कार्रवाई नहीं की।

करैरा जनपद की ग्राम पंचायत अमोलपठा की सरपंच प्रीति जैन ने कलेक्टर को आवेदन देकर बताया था कि जगदीश सिंह के पुत्र शिशुपाल व नातीराजा और उनके रिश्तेदार गुड्डू ठाकुर चुनावी रंजिश के चलते निर्माण कार्यों व विकास कार्यों में व्यवधान उत्पन्न कर रहे हैं। उन्होंने इसी रंजिश के चलते 11 अगस्त को उन्हें गालियां देते हुए धमकी दी थी कि यदि उन्होंने झंडा वंदन किया तो उसे जान से मार देंगे। सरपंच ने प्रशासन को चेतावनी दी थी कि यदि उक्त लोगों पर उचित कार्रवाई नहीं की गई तो वह झंडा वंदन नहीं करेगी।

15 अगस्त को दबंगों की दहशत के चलते प्रीति झंडा वंदन के लिए पंचायत भवन पर नहीं पहुंचीं। अंततः पंचायत सचिव रविन्द्र राजपूत ने जनपद सदस्य रामदेही करन से झंडा वंदन करवाया।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });