भोपाल। स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल न होने वाले कर्मचारियों पर कार्रवाई होगी। मुख्य सचिव अंटोनी जेसी डिसा ने कहा है कि जो अधिकारी-कर्मचारी मुख्य समारोह में नहीं आएं, उनकी सूची तैयार की जाए। उन्होंने यह भी कहा है कि विभागाध्यक्ष की जिम्मेदारी होगी कि वह बताए कि उनके कितने अधिकारी-कर्मचारी समारोह में शामिल नहीं हुए। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने निर्देश जारी कर दिए हैं। इसमें कहा गया है कि सभी अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव और विभागाध्यक्ष 17 अगस्त तक विभाग को सूची दें कि कौन-कौन इस समारोह में शामिल नहीं हुआ।