भोपाल। निगम-मंडल में राजनीतिक नियुक्तियों और मंत्रिमंडल विस्तार का मामला मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने फिर कुछ दिन के लिए टाल दिया। बीजेपी दफ्तर में मीडिया से चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री ने फिर कहा कि अगले 2-3 दिन में निगम मंडलों की नियुक्ति का सिलसिला शुरू कर दिया जाएगा। बहुप्रतीक्षित मंत्रिमंडल विस्तार के बारे में पूछने पर उन्होंने कोई तारीख न बताते हुए इतना भर कहा कि अगस्त महीने में ही हो जाएगा।