भोपाल। मध्य प्रदेश के हरदा में हुए रेल हादसे को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि घटनास्थल पर राज्य प्रशासन पर व रेल प्रशासन दोनों मिलकर राहत व बचाव कार्य कर रहे हैं।
इससे पहले शिवराज ने लोगों में विश्वास बहाल करने के लिए ट्रेन से सफर किया। मुख्यमंत्री ने घटनास्थल पर पहुंचकर मुआयना किया। मौके पर निरीक्षण के बाद चौहान ने कहा कि घटनास्थल पर पानी की मात्रा देखकर एसा लगता है कि बादल फटा हो। उन्होंने कहा कि हादसे का यह भी एक कारण हो सकता है।
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सुबह तकरीबन साढ़े नौ बजे मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का जायजा लिया। हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए कहा है कि घटना स्थल पर हर मेडिकल सुविधा मुहैया कराई जा रही है।