विशेष शिक्षक का समाज में बहुत महत्वपूर्ण योगदान है। विशेष शिक्षक उन बच्चों के लिये अपनी सेवाऐं प्रदान करते जो विकलांग होते है तथा समाज में अपने अस्त्तिव को बचा रहे होते हे अर्थात् हम कह सकते है कि विशेष शिक्षक की हमारे देश तथा हमारे प्रदेश में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका है परंतु इन विशेष शिक्षकों की अभी हमारे देश में बहुत कमी है तथा मध्यप्रदेश में तो और भी कमी है। एक विकासखण्ड में एक ही शिक्षक को रखा जाता है परंतु कम से कम एक स्कूल में एक स्कूल में एक विशेष शिक्षक होने अनिवार्य करना चाहिए जिससे की विकलागों बच्चो को समाज के साथ बढने का मौका मिले।
परंतु हमारे भारत देश में इन शिक्षको का कोई महत्व देखने को नहीं मिलता इसलिये विशेष शिक्षा में विद्यार्थियो की रूचि कम होती जा रही है क्योंकि रोजगार के अवसर कम ही मिलते है और मिलते है तो उन रोजगार का स्तर बहुत निम्न होता है या हम कह सकते है कि विशेष शिक्षक का भविष्य खतरे में होता है आज बहुत कम ही स्थान है जहां विशेष शिक्षक नियमित है। वरना मानदेय पर ही काम चल रहा है
ठा विकाश सिंह
अध्ययनरत विद्यार्थी (मानसिक विकलांगता)