व्यापमं: पटवारी भर्ती कांड की जांच शुरू, कलेक्टरों से रिकार्ड बुलाया

भोपाल पीएमटी घोटाले के बाद व्यापमं द्वारा आयोजित तमाम परीक्षाएं संदेह और जांच दायरे में आ गई हैं। सात साल पहले व्यापमं से चुने पटवारियों की नियुक्तियों का भी परीक्षण शुरू हो चुका है। आयुक्त भू-अभिलेख व बंदोबस्त ने कलेक्टर को इस बारे निर्देश भेजे हैं। कलेक्टर से 2008 में व्यापमं के जरिए हुई पटवारियों की नियुक्ति की जानकारी तलब की गई है। प्रदेशभर के कलेक्टरों के लिए इस बारे में लिखा गया है।

व्यापमं की विभिन्न परीक्षाओं को लेकर दर्ज हुए आपराधिक प्रकरणों और अभ्यर्थियों पर हो रही कार्रवाई को विषय बनाकर पत्र कलेक्टर भेजा गया है। आयुक्त भू-अभिलेख एवं बंदोबस्त की ओर से 17 जुलाई को लिखा यह पत्र 31 जुलाई को कलेक्टर ऑफिस पहुंचा। कलेक्टरों के नाम भेजे गए इस पत्र के जरिए कमिश्नर ने 2008 में हुई पटवारियों की नियुक्ति के बारे में विस्तृत जानकारी ई-मेल या फैक्स के जरिए तत्काल मांगी है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });